Jhansi News: राजधानी एक्सप्रेस में नाबालिग युवती के साथ मिला युवक, ह्यूमन ट्रैफिकिंग की आशंका
पुलिस अब लड़की के पति के आने का इंतजार कर रही है। उससे पूछताछ के बाद तस्वीर साफ हो सकती है ।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 10 Dec 2020 10:41:49 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Dec 2020 10:41:49 PM (IST)
Jhansi News: झांसी (नप्र)। राजधानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में हिंदू नाबालिग लड़की के साथ अफगानी नागरिक पकड़ा गया है। ह्यूमन ट्रैफकिंग की आशंका से जांच एजेंसियों भी युवक से पूछताछ कर रही है। झांसी जीआरपी ने बुधवार देर रात निजामुद्दीन से हैदराबाद जा रही 02692 राजधानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार की तलाशी ली।
यहां अफगानिस्तान के काबुल स्थित मोहल्ला गैरखाना थाना आउजे हाल निवासी मकान नंबर 2 चर्च लाइन थाना भोगल जंगपुरा दिल्ली रिफ्यूजी कैंप निवासी मुकद्दस सागाशी पुत्र वहीउद्दीन के साथ एक हिंदू नाबालिग लड़की निवासी गुर्जर चैक सराय काले खान दिल्ली को पकड़ा। लड़की के पिता का क्या नाम है यह पुलिस नहीं बताया। लड़की ने खुद को नाबालिग बता रही है।
सूत्र बताते हैं कि अफगानी नागरिक का वीजा 2019 में समाप्त हो गया था। एक कहानी यह बताई जा रही है कि लड़की अफगानी नागरिक के साथ बहन से मिलने हैदराबाद जा रही थी। अफगानी नागरिक की उम्र 23 वर्ष है। लड़की का पति इरफान बिहार के औरंगाबाद का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पति को बुलाया गया है। पड़ताल पूरी होने के बाद ही जानकारी दी जा सकेगी।