Kanker News: पहले खतरनाक भालू अब जहरीले सांप से लड़ी डेजी, वफादार डॉग ने बचाई मालिक की जान
कांकेर से लगभग पांच से छह किमी दूर ग्राम माटवाड़ा लाल में घर पर जहरीला सांप घुस आया, जिसे एक वफादार पालतू डाग डेजी ने भगा दिया।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 19 May 2024 10:44:39 PM (IST)
Updated Date: Sun, 19 May 2024 10:44:39 PM (IST)
HighLights
- पहले खतरनाक भालू अब जहरीले सांप से लड़ी डेजी
- वफादार डॉग ने बचाई मालिक की जान
- फीमेल डॉग डेजी की बहादुरी की हो रही तारीफ
कांकेर। जिला मुख्यालय सहित आसपास गांवों में खतरनाक जीव जंतुओं का खौफ सबसे ज्यादा है। पिछले दो तीन सालों में आए दिन कुछ ना कुछ घटनाएं जिले में सुनने को मिलती है। हाथी, भालू, तेंदुआ व जहरीले सांप की घटनाएं होती रहती है। इसी तरह कांकेर से लगभग पांच से छह किमी दूर ग्राम माटवाड़ा लाल में घर पर जहरीला सांप घुस आया, जिसे एक वफादार पालतू डाग डेजी ने भगा दिया। डेजी कभी अपने मालिक की जान बचाने के लिए भालू से लड़ कर खदेड़ देता है तो कभी परिवार के रक्षा के लिए जहरीले सांप से भिड़ जाता है।
गौरतलब हो कि कुछ साल पहले नगर से सटे गांव माटवाड़ा लाल में एक परिवार के यहां पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग डेज़ी ने भालू के साथ लड़ते हुए भालू को खदेड़ कर अपने मालिक की जान बचाई थी जो काफी सुर्खियों में रहा था। इस बार अपने मालिक के यहां सांप घुस जाने से पालतू डेजी सांप से भिड़ गया और सांप को पूरे तरीके से दम टूटने के बाद ही डेज़ी उस जगह से हटा।
पूरे गांव में सिर्फ फीमेल डॉग डेजी की बहादुरी की तारीफ हो रही है। मालिक रोशन साहू ने कहा कि अगर आज डेजी नहीं होती, तो उन्हें कुछ भी हो सकता था। उनकी जिंदगी बचाने वाली उनकी प्यारी फीमेल डॉग ही है. इससे पहले भालू से जान बचाई थी अब एक जहरीले सांप से भिड़ गया।
2022 में उसी घर भालू घुसा
गौरतलब है कि नौ नवंबर को ग्राम माटवाड़ा लाल में रोशन साहू के घर में एक खतरनाक भालू घुस आया था। जिसे पालतु फीमेल डाग ने बहादुरी से लड़ते हुए घर से दूर भगा दिया था। वहीं दो साल बाद फिर उसी घर पर एक जहरीला सांप घुस आया। इस बाद भी फीमेल डागी ने बहादुरी का परिचय देते हुए सांप को मार डाला और अपने मालिक की जान बचाई।
कांकेर में जंगली जानवरों की दहशत
कांकेर में हमेशा जंगली जानवरों की दहशत रहती है। यहां तेंदुआ, भालू और हाथी के हमले होना आम बात है। कांकेर के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवर आ रहे है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।