KBC 15: 7 करोड़ जीतने ही वाला था ‘केबीसी’ का ये कंटेस्टेंट, फिर हुआ कुछ ऐसा बिग बी भी रह गए हैरान
कौन बनेगा करोड़पति 15 के हाल ही के एपिसोड में काफी दिलचस्प किस्सा देखने को मिला है। जहां एक कंटेस्टेंट 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच तो गया, लेकिन आखिर में क्विट कर दिया।
By Ekta Sharma
Edited By: Ekta Sharma
Publish Date: Fri, 22 Sep 2023 02:05:34 PM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Sep 2023 02:05:34 PM (IST)
HighLights
- हाल ही के एपिसोड में काफी दिलचस्प किस्सा देखने को मिला है।
- कौन बनेगा करोड़पति 15 में अमिताभ के साथ जसलीन कुमार बैठे थे।
- 7 करोड़ सवाल का पता था सही जवाब।
Kaun Banega Crorepati 15 Contestant jasleen Kumar: इस समय टेलीविजन पर अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों का अच्छा मनोरंजन कर रहा है। इस सीजन में हुए नए बदलाव दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी इसके लिए बेताब हैं कि इस सीजन का विनर आखिर कौन होगा। वहीं, ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के हाल ही के एपिसोड में काफी दिलचस्प किस्सा देखने को मिला है। जहां एक कंटेस्टेंट 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच तो गया, लेकिन आखिर में क्विट कर दिया। जबकि उसे सवाल का सही जवाब पता था। इसे लेकर बिग बी ने भी काफी अफसोस जताया।
7 करोड़ के सवाल पर पहुंचा ये कंटेस्टेंट
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 15 में अमिताभ के साथ जसलीन कुमार बैठे थे। एक करोड़ का सही जवाब देने के बाद वे काफी इमोशनल हो गए। जिस पर अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि इतनी बड़ी राशि जीतकर उन्हें कैसा लग रहा है। इस पर जसलीन कुमार ने कहा कि वे साल 2011 से केबीसी के लिए ट्राई कर रहे थे। इस बार वे सेलेक्ट नहीं होते, तो उन्हें काफी दुख होता। जसलीन ने आगे बताया कि केबीसी को लेकर लोग उनका बहुत मजाक उड़ाते थे, लेकिन उन्हें खुद पर विश्वास था कि एक दिन उनकी जिंदगी जरूर बदलेगी। मेरी तकदीर और मेरे घर की तस्वीर जरूर बदलेगी। अमिताभ इसके बाद 7 करोड़ के सवाल की ओर आगे बढ़े।
अमिताभ बच्चन ने आखिरी और 16वां सवाल पूछा, जो रेस इंजिनियर से जुड़ा हुआ था। ये सवाल था-
भारतीय मूल की लीना गाडे निम्नलिखित में से कौन सी रेस जीतने वाली पहली महिला रेस इंजीनियर हैं?
A) इंडियानापोलिस 500
B) ले मैंस के 24 घंटे
C) सेब्रिंग के 12 घंटे
D) मोनाको ग्रांड प्रिक्स
जसलीन जानते थे सही जवाब
जसलीन कुमार ने इस सवाल पर काफी वक्त लिया और आखिर में क्विट करने का फैसला किया। उन्हें सही जवाब नहीं पता था। गेम से क्विट करने के बाद अमिताभ ने जसलीन ने एक ऑप्शन चुनने को कहा। जसलीन ने ऑप्शन B चुना, जो सही जवाब निकला। इस पर अमिताभ ने कहा, खेल जाते तो जीत जाते आज। इसके बाद बिग बी ने जसलीन को गले लगाया और शो से उन्हें अलविदा कहा।