Khuda Haafiz 2 Review: विद्युत जामवाल के एक्शन में दिखा दम, लेकिन फिल्म की रफ्तार धीमी

Khuda Haafiz 2 Review: विद्युत जामवाल के एक्शन में दिखा दम, लेकिन फिल्म की रफ्तार धीमी

Views: 3


विद्युत जामवाल, शिवालिका ओबरॉय स्टारर फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2, 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

By Shailendra Kumar

Edited By: Shailendra Kumar

Publish Date: Fri, 08 Jul 2022 06:48:15 PM (IST)

Updated Date: Fri, 08 Jul 2022 08:57:51 PM (IST)

Khuda Haafiz 2 Review: विद्युत जामवाल के एक्शन में दिखा दम, लेकिन फिल्म की रफ्तार धीमी

Khuda Haafiz 2 Review: बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल की हाल ही में आई फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ आज 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म खुदा हाफिज का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म के पहले पार्ट को भी ‘फारुक कबीर’ ने निर्देशित किया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। जिसके बाद से फैंस ने इस फिल्म के सीक्वल की मांग की थी। और अब इस फिल्म का पार्ट 2 भी आ गया है। जिस फिल्म में एक्टर विद्युत जामवाल हो उसमें एक्शन का होना तो बनता ही है। अब देखना यह होगा कि क्या इस फिल्म को इसके पहले पार्ट की तरह ही दर्शकों का प्यार मिलता है कि नहीं।

गंभीर मुद्दे को दिखाया फिल्म में

इस फिल्म के डायरेक्टर फारुक कबीर ने ही इसी फिल्म के पहले पार्ट को बनाया था। इस फिल्म की पूरी कहानी किडनैपिंग के इर्द-गिर्द ही लिखी गई है। अब खुदा हाफिज 2 में भी उन्होंने किडनैपिंग का प्लॉट लिया है लेकिन उन्होंने साथ ही एक गंभीर मुद्दा उठाया है। फारूक ने इस बार रेप के मुद्दे को लेकर फिल्म बनाई है। कैसे देश में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। डायरेक्टर ने इस बार फिल्म में खूब सारा इमोशन डाला है। लेकिन खुदा हाफिज 2 की कहानी काफी धीमी है, जिससे कनेक्शन नहीं बन पाया। इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जीतन हरमित सिंह ने की है जो कि थोड़ी और बेहतर हो सकती थी।

विद्युत जामवाल ने संभाली फिल्म

विद्युत जामवाल ने खुदा हाफिज 2 में शानदार एक्टिंग और एक्शन किया है। फिल्म में भारत से लेकर इजिप्ट तक कहानी जाती है और इसमें उनके कई एक्शन सीन्स हैं। फिल्म में एक्ट्रेस ‘शिवालिका ओबेरॉय’ को स्क्रीन टाइम कम मिला लेकिन उन्होंने काफी अच्छा काम किया। साथ ही फिल्म में ठाकुर जी के रोल में शीबा चड्ढा, राशिद कसाई के किरदार में दिव्येंदु भट्टाचार्या और पत्रकार के किरदार में राजेश तैलांग और नंदिनी के रोल में रिद्धि शर्मा ने भी अपने रोल को बखूबी निभाया है।

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक

फिल्म में काफी गंभीर मुद्दा उठाया गया है। लेकिन उसकी रफ्तार धीमी होने के कारण फिल्म फीकी पड़ गई। साथ ही फिल्म में कई जगहों पर एडिटिंग की जा सकती थी। बेहतरीन स्टार कास्ट होने के बावजूद भी इस फिल्म की कहानी में जान नहीं है। साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी कमजोर रहा और न ही फिल्म में ऐसा कोई गाना है जो आपके दिमाग में ठहर जाए। यदि आप विद्युत जामवाल के फैन हैंं और आपको एक्शन फिल्में देखना पसंद है तो खुदा हाफिज 2 को एक बार देख सकते हैं। पूरी फिल्म में आपको भर-भर के एक्शन देखने को मिलेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 347,160