Ladli Behna Yojana: डिंडौरी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना के एक सप्ताह से भरे जा रहे फर्जी फॉर्म
मध्य प्रदेश के डिंडौरी में महिला बाल विकास विभाग का परियोजना कार्यालय ठीक सामने दो दुकानों में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए भीड़ जुटी। भाजपा नेताओं ने दोनों ऑनलाइन सेंटर को बंद कराया गया है। मामला तूल पकड़ता देख प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। दुकानों को सील करने की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
By Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Sat, 14 Sep 2024 01:28:58 PM (IST)
Updated Date: Sat, 14 Sep 2024 03:00:34 PM (IST)
HighLights
- बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं जिला मुख्यालय पहुंच रहीं।
- भाजपा नेताओं ने पहुंचकर दोनों दुकानों को करा दिया बंद।
- सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
नईदुनिया, डिंडौरी (Ladli Behna Yojana:) । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फर्जी ऑनलाइन फॉर्म भरने का मामला जिला मुख्यालय में ही सामने आ रहा है। जिला मुख्यालय के पुराने केंद्रीय स्कूल भवन के बगल में दो ऑनलाइन की दुकानों में महिलाओं की भीड़ विगत एक सप्ताह से जमा हो रही है।
जब जानकारी नेताओं तक पहुंची तो भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पंकज तेकाम,आशीष वैश्य अन्य नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उनने कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई। दोनों ऑनलाइन सेंटर को बंद कराया गया है।
डिंडोरी विधायक के फॉर्म भराने की बात कही जा रही है
महिलाओं ने बताया कि डिंडोरी विधायक द्वारा फॉर्म भरने की बात कही जा रही है। इसी के चलते हुए फार्म भरवा रहे हैं। भाजपा नेता महिलाओं को लेकर विधायक के आवास पहुंच रहे है। मामला तूल पकड़ता देख प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। दुकानों को सील करने की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

महिलाएं परिवार सहित फॉर्म भरने लंबी दूरी तय कर रहीं
बताया गया कि इन दिनों फर्जी तौर पर लाड़ली बहना के फॉर्म भरे जा रहे हैं। ग्रामीण अंचलों से रुपये खर्च कर महिलाएं परिवार सहित फॉर्म भरने लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय पहुंच रही हैं। ऑनलाइन सेंटर संचालक भी मनमानी तौर पर पैसा वसूल रहे हैं।

एक सप्ताह से किसी अधिकारियों ने पहल क्यों नहीं की
सवाल यह उठ रहे हैं कि विगत एक सप्ताह से चल रहे इस खेल पर किसी अधिकारियों ने पहल क्यों नहीं की। जबकि महिला बाल विकास विभाग का परियोजना कार्यालय ठीक सामने है। जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्याम सिंह सिंगोर ने बताया कि जिम्मेदारों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जाएगा।

