Lenovo Tab K11: लेनोवो लाया 10.95 इंच डिस्प्ले वाला टैब, 128 जीबी के साथ मिलेगी 7,040mAh की दमदार बैटरी
Lenovo Tab K11: लेनोवा टैब K11 में 10,95 इंच की एलसीडी डिस्प्ले हैं। साथ ही 90Hz का रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी है। टैब एंड्रॉइड 13 को सपोर्ट करता है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 07 May 2024 06:27:54 PM (IST)
Updated Date: Tue, 07 May 2024 06:32:13 PM (IST)
HighLights
- लेनोवा टैब K11 में 10.95 इंच एलसीडी डिस्प्ले है।
- टैब में डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर्स हैं।
- स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo Launched Tab K11 in India: लेनोवो ने मंगलवार को भारत में Tab K11 को लॉन्च किया है। ये एंड्रॉइड टैबलेट 10.95 इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। यह नया टैब मीडियाटेक हेलिको जी88 प्रोसेसर पर काम करता है। लेनोवे के डिवाइस में दो कलर विकल्प और दो स्टोरेज वेरिएंट है। Tab K11 में 7,040 एमएएच की दमदार बैटरी है। वहीं, डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर दिए गए हैं।
Lenovo Tab K11 की कीमत और कलर
लेनोवो टैब K11 के 4जीबी/128जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है। जबकि 8जीबी/128जीबी वेरिएंट के लिए 19,990 रुपये खर्च करने होंगे। इस टैबलेट में लूना ग्रे और सीफोन ग्रीन कलर ऑप्शन है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Lenovo Tab K11 के स्पेसिफिकेशन
लेनोवा टैब K11 में 10,95 इंच की एलसीडी डिस्प्ले हैं। साथ ही 90Hz का रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी है। टैब एंड्रॉइड 13 को सपोर्ट करता है। कंपनी जनवरी 2028 तक सिक्योरिटी पैच के साथ एंड्रॉइड अपग्रेड देगी। टैबलेट के 8जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी88 प्रोसेसर है।
Lenovo Tab K11 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। टैब में डॉल्बी एटमॉस के साथ चार स्पीकर हैं।
लेनोवे के नए टैब में 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 7,040 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने 10 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का दावा किया है।