Main Atal Hoon: पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ ने कितना दिखाया दम, ऐसा रहा ऑडियंस का फर्स्ट रिव्यू
शानदार पोस्टर, टीजर और ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया। मैं अटल हूं फिल्म देश के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है।
By Ekta Sharma
Edited By: Ekta Sharma
Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 01:15:28 PM (IST)
Updated Date: Fri, 19 Jan 2024 01:27:25 PM (IST)
HighLights
- फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है।
- यह अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है।
- पंकज त्रिपाठी को मिली जमकर तारीफ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Main Atal Hoon Twitter Review: पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मैं अटल हूं’ आज यानी 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है और लीड रोल में बेहतरीन एक्टर पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट वाले दिन से ही इसे लेकर काफी क्रेज देखने को मिला है। शानदार पोस्टर, टीजर और ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया। मैं अटल हूं फिल्म देश के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है।
ऐसा रहा लोगों का फर्स्ट रिएक्शन
‘मैं अटल हूं‘ फिल्म में अटल की जिंदगी के खास पहलुओं को दिखाया गया है, जो बहुत कम लोग जानते हैं। थिएटर में रिलीज होने के बाद अब लोगों का पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लोगों ने मैं अटल हूं पर अपना रिव्यू दिया है। एक यूजर ने लिखा, “मैं अटल हूं में अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति की झलक दिखाई गई है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का लीडरशिप और देशभक्ति का अनुभव करने का कोई बेहतर तरीका नहीं हो सकता है। मैं अटल हूं बहुत इंस्पायरिंग स्टोरी है, जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए।”
पंकज त्रिपाठी को मिली जमकर सराहना
एक अन्य ने लिखा, “मैं अटल हूं बेस्ट सिनेमा है। अभिनय हो, निर्देशन हो या संगीत हो, सब कुछ टाॅप क्लास है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग को काफी सराहना मिल रही है।” एक यूजर ने लिखा, “पंकज त्रिपाठी राष्ट्रीय खजाना है। मैं अटल हूं में उनकी परफॉर्मेंस कभी भुलाई नहीं जा सकती है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक बार फिर पंकज त्रिपाठी चमके। मैं अटल हूं में उन्हें देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि इन्हें कोई भी रोल दे दो। वह बहुत आसानी से उसे कर लेंगे। कमाल हो भाई आप।”
दर्शकों को पसंद आई फिल्म की कहानी
एक यूजर ने लिखा, “इसे कहते हैं सिनेमा। मै अटल हूं उम्मीदों पर खरा उतरता है। अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में पंकज त्रिपाठी को देखना आंखों को सुकून देने वाला है।” लोगों के इस रिव्यू को देखकर कहा जा सकता है कि एक बार फिर पंकज त्रिपाठी ने अपना कमाल दिखा दिया है।
फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अपना कितना जादू चला पाती है।