Narmadapuram News: पचमढ़ी के बीफाल में नशे में धुत युवकों ने किया हंगामा, पर्यटकों ने की पिटाई
घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ हो रहा है। जिसमें पर्यटक युवकों को पकड़े हुए दिख रहे हैं और नशे में धुत युवक माफी मांगते नजर आ रहे हैं। पचमढ़ी के मशहूर प्राकृतिक झरना बीफाल में कई पर्यटक सैर के लिए पहुंचे थे।
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Mon, 10 Jun 2024 09:43:33 PM (IST)
Updated Date: Mon, 10 Jun 2024 09:43:33 PM (IST)
HighLights
- पिटने के बाद बदमाशों ने मांगी माफी
- पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- पर्यटकों ने की पिटाई
नईदुनिया प्रतिनिधि, नर्मदापुरम। प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को नशे में धुत कुछ युवकों ने बीफाल में आने वाले पर्यटकों से छेड़छाड़ करना और जबरन फोटो भी लेने की कोशिश की। कुछ देर तक तो पर्यटक इनकी हरकतों को सहन करते रहे, लेकिन जब सब्र का बांध टूट गया तो पर्यटकों ने युवकों की जमकर धुनाई कर दी।
घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ हो रहा है। जिसमें पर्यटक युवकों को पकड़े हुए दिख रहे हैं और नशे में धुत युवक माफी मांगते नजर आ रहे हैं। पचमढ़ी के मशहूर प्राकृतिक झरना बीफाल में कई पर्यटक सैर के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान वहां पर आधा दर्जन युवक नशे में धुत होकर आ गए। अभद्र भाषा का उपयोग करते रहे काफी देर तक हंगामा करते रहे।
युवकों ने मोबाइल से दूसरे पर्यटकों की फोटो लेनी शुरू कर दी
कुछ पर्यटकों ने युवकों को समझाने की कोशिश की, तो युवकों ने पर्यटकों के साथ अभद्रता की। काफी देर तक युवकों ने अपनी हरकतें बंद नहीं की। जिसके बाद पर्यटकों ने युवकों को घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी। पर्यटकों का गुस्सा देख युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पर्यटकों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी।
पिटाई के बाद युवकों का नशा गायब हो गया था वहां मौजूद लोगों के हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। लेकिन पर्यटक इतने गुस्से में थे कि कार्रवाई की बात पर अड़े रहे। थाना पचमढ़ी का बल मौके पर पहुंचा और युवकों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि दो युवक जंगल की ओर भाग गए थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने पकड़ लिया।
युवकों द्वारा हाथ जोड़कर माफी मांगने का वीडियो पर्यटकों ने बना लिया। सब इंस्पेक्टर शंकर लाल धुर्वे ने बताया कि पिपरिया के ग्राम बीजनवाड़ा निवासी युवक है। सूरज पटेल, मनीष पटेल, सुखदेख सल्लाम, संजय पटेल, मनोहर पटेल, सौरभ पटेल को बीफाल पर हुड़दंग करने व पर्यटकों की फोटो लेने के आरोप में पकड़ा गया।
युवकों ने खुद की फोटो के साथ महिला पर्यटकों की फोटो ली थी। कुछ युवक नशे की हालत में थे जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। सभी पर शांति भंग करने की धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। युवकों को पिपरिया न्यायालय में पेश किया गया।