Naxal attack in Chhattisgarh: नारायणपुर जिले में पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने दागे बीजीएल, एक जवान को आई चोट
नारायणपुर जिले के इरकभट्टी कैंप पर हुआ था हमला, सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल में भाग गए।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 08 Jun 2024 07:41:38 AM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Jun 2024 07:48:47 AM (IST)
HighLights
- हमले में जवान को स्प्रींटर लगने से मामूली चोट आई है।
- जवान का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
- एसपी के मुताबिक पुलिस कैंप और बाकी जवान सुरक्षित हैं।
Naxal attack in Chhattisgarh: नईदुनिया न्यूज, नारायणपुर। पुलिस कैंप इरकभट्टी में नक्सलियों द्वारा दागे गए देशी बीजीएल में एक जवान को आई मामूली चोट आई है। एसपी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला नारायणपुर में बुधवार 5 जून के मध्य रात्रि नक्सलियों ने कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवस्थापित इरकभट्टी कैंप पर देशी बीजीएल दागे।
इस दौरान चार में से केवल एक ही बीजीएल फटा। सुरक्षाबलों द्वारा मोर्चे से जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल में भाग गए। वहीं कैंप और सभी जवान सुरक्षित हैं। घटना में आरक्षक राजीव बेरा 135वीं वाहिनी बीएसएफ को स्प्रींटर लगने से मामूली चोट आई है, जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
लगातार बढ़ते विकास कार्यों से नक्सली बौखलाए हुए हैं। ज्ञात हो कि कोहकामेटा से इरकभट्टी होते हुए कुतुल तक के लिए पक्की सड़क एवं सभी नालों में पुल का निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके साथ ही नियद नेल्लानार योजना की तहत सभी कैंप के करीबी पांच गांव को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से मिल रहा है।
खबर अपडेट हो रही है…