People visit top 5 Tourist places in Jammu Kashmir most in April month
Jammu Kashmir Top 5 Tourist Places: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर कोई स्तब्ध है। दुनियाभर से लोग जम्मू-कश्मीर में घूमने जाते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि जब आतंकी घटना (terrorist attack in kashmir) हुई थी तब इलाके में लगभग 1000 से 1500 हजार के बीच पर्यटक मौजूद थे। अप्रैल में बड़ी संख्या में लोग जम्मू-कश्मीर में टूर प्लान करते हैं। यहां की प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं। क्या आपको पता है अप्रैल से मई के बीच में जम्मू-कश्मीर की किन जगहों पर सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने जाते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
1- पहलगाम (Pahalgam)
जम्मू-कश्मीर के टूरिस्ट प्लेस में सबसे बेस्ट जगहों में से एक है पहलगाम। यहां दुनियाभर से पर्यटक स्नोबोर्डिंग, स्कीइंग, टोबोगनिंग और हेली-स्कीइंग के लिए पहुंचते हैं।
2- सोनमर्ग (Sonamarg)
जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग सबसे बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में से एक है। यह बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। पर्वती चोटियों से घिरा सोनमर्ग बर्फ की सफेद चादर और अद्भुत नजारों के लिए प्रसिद्ध है।
3- बेताब वैली (Betaab Valley)
जम्मू कश्मीर की बेताब वैली में भी अप्रैल के महीने में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। यहां लोग घास के मैदान और नदियों को देखने के लिए पहुंचते हैं। साथ ही यहां एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठाते हैं।
4- गुलमर्ग (Gulmarg)
जम्मू कश्मीर का गुलमर्ग भी बेहद खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन में से एक है। इसे जम्मू कश्मीर का स्वर्ग कहा जाता है। बर्फ से ढके पहाड़, हरे-भरे घास के मैदान, सदाबहार वन और घाटियों को देखने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं।
5- पटनीटॉप (Patnitop)
पटनीटॉप जम्मू और कश्मीर में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, देवदार के जंगलों, बर्फ से ढके पहाड़ों और हरी-भरी घाटियों के लिए जाना जाता है।