Railway News: कोयले से भरी मालगाड़ी की कपलिंग खुली, आधे डिब्बों को छोड़कर आगे बढ़ गई ट्रेन
पिपरिया रेलवे स्टेशन के नजदीक कपलिंग खुलने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इंजन के साथ मालगाड़ी का कुछ हिस्सा रेलवे स्टेशन पहुंच गया, बाकी डिब्बे ट्रैक पर पीछे छूट गए। मालगाड़ी को रिवर्स लाकर कपलिंग को जोड़ा गया। 18-20 मिनट बाद मालगाड़ी आगे रवाना हो गई।
By Ashish Dixit
Edited By: Ashish Dixit
Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 06:26:01 PM (IST)
Updated Date: Fri, 05 Jul 2024 10:09:50 AM (IST)
नवदुनिया न्यूज, पिपरिया। रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम लगभग 6:41 बजे इटारसी रूट पर निकली एक कोयले से भरी मालगाड़ी के आधे डिब्बे कपलिंग खुलने की वजह से बीच ट्रैक पर छूट गए। आधी मालगाड़ी कुछ दूर आगे निकल गई।
जैसे ही इस गड़बड़ी का पता चला, मालगाड़ी के गार्ड और ड्राइवर ने एक-दूसरे से संपर्क साधा और चलती हुई मालगाड़ी को रुकवाया गया। रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने स्थिति की गंभीरता को समझा। रेलवे अधिकारी स्टेशन कर्मचारियों के साथ आगे निकली हुई मालगाड़ी को लेने के लिए मौके पर पहुंचे। साथ ही ट्रैक पर रेड सिग्नल दिया, जिससे अन्य ट्रेनों को खतरा न हो।
रेलवे ट्रैक पर खड़े मालगाड़ी के आधे डिब्बों के पास आगे निकली बाकी मालगाड़ी को वापस रिवर्स लाया गया। करीब 18-20 मिनट की मशक्कत के बाद शाम सात बजे मालगाड़ी की कपलिंग को जोड़कर उसे रवाना कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी सिंगरौली से सिंगाजी कोयला भरकर जा रही थी। रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि चलते हुए कपलिंग का लाक खुल गया था, इसके कारण मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई थी। इसके कारण अप और डाउन की कोई भी ट्रेन लेट नहीं हुई। मौके पर पहुंचकर तत्काल कपलिंग जोड़कर मालगाड़ी को रवाना कर दिया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार कोयले से भरी मालगाड़ी का कपलिंग खुलना या टूटना बड़े हादसे का कारण बन सकता था। कपलिंग चेक करने में लापरवाही की गई है, जिसके कारण चलती हुई मालगाड़ी की कपलिंग खुलकर अलग हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और मालगाड़ी को सुरक्षित रवाना कर दिया गया।