Salaar Twitter Review: दुनियाभर में रिलीज हुई प्रभास की ‘सालार’,फर्स्ट शो के बाद ऐसा रहा दर्शकों का रिएक्शन

Salaar Twitter Review: दुनियाभर में रिलीज हुई प्रभास की ‘सालार’,फर्स्ट शो के बाद ऐसा रहा दर्शकों का रिएक्शन


अब ‘सालार’ फिल्म के फर्स्ट रिव्यू देखकर ऐसा लग रहा है कि यह प्रभास के डूबते करियर को बचा लेगी। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म के फर्स्ट शो के बाद अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

By Ekta Sharma

Edited By: Ekta Sharma

Publish Date: Fri, 22 Dec 2023 11:49:16 AM (IST)

Updated Date: Fri, 22 Dec 2023 11:52:58 AM (IST)

Salaar Twitter Review: दुनियाभर में रिलीज हुई प्रभास की ‘सालार’,फर्स्ट शो के बाद ऐसा रहा दर्शकों का रिएक्शन
Salaar Twitter Review

HighLights

  1. ‘सालार’ फिल्म ट्रेलर रिलीज के समय से ही काफी चर्चा में रही है।
  2. तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज हुई फिल्म।
  3. प्रभास के अलावा मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Salaar Twitter Review: बीते दिन शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वहीं, आज साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। KGF 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘सालार’ फिल्म ट्रेलर रिलीज के समय से ही काफी चर्चा में रही है। बता दें कि सालार फिल्म को ओरिजिनल भाषा तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया है। दरअसल, प्रभास की फिल्में पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पा रही थीं। वहीं, अब दर्शकों ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर अपना फैसला सुना दिया है।

This time from Tamil spectators 😍😍😍

Literally the movie movie done well without boring elements 💯💯💯

Full and full action extravaganza 🫡🫡🫡#RecordBreakingSalaar#Prabhas #Salaar #SalaarReview #PrashanthNeel #SalaarCeaseFire #RebelStarPrabhas pic.twitter.com/PYA8TncW5y

— Vijay_GreZz (@Vijayjo98603097) December 22, 2023

लगातार फ्लॉप के बाद सालार

फिल्म ‘आदिपुरुष’ और ‘राधेश्याम’ दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। हर किसी को यही लगा कि प्रभास का चार्म अब फीका पड़ रहा है। वहीं, अब ‘सालार’ फिल्म के फर्स्ट रिव्यू देखकर ऐसा लग रहा है कि यह प्रभास के डूबते करियर को बचा लेगी।

naidunia_image

सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म के फर्स्ट शो के बाद अपने रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के दो पार्ट आने वाले हैं। पहला पार्ट ‘सालार पार्ट 1 द सीजफायर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। ‘सालार‘ फिल्म में प्रभास के अलावा मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में हैं।

naidunia_image

ऐसा रहा दर्शकों का एक्सपीरियंस

‘आदिपुरुष’ फिल्म काफी कंट्रोवर्सी में रही थी, इसके बाद सालार फिल्म के रिलीज होने से प्रभास को थोड़ी राहत मिल सकती है। ‘सालार’ को दर्शकों का अच्छा रिव्यू मिल रहा है। कई यूजर्स का कहना है कि इस फिल्म से प्रभास अपनी ही फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकते हैं। एक यूजर ने लिखा, “सालार एक नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ चल रही है।”

naidunia_image

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “एक शब्द में ये फिल्म प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के बीच की दोस्ती को दिखाती है। ये फिल्म एक ट्रीट है।” इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार नहीं कर सकते। यूजर्स प्रभास की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, “प्रभास और प्रशांत नील की जोड़ी ने स्क्रीन पर आग लगा दी है।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *