Samsung Galaxy M55s 5G: सैमसंग ने अपने नए फोन से उठाया पर्दा, 23 सितंबर को होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस हुए कन्फर्म
Samsung Galaxy M55s 5G: सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हैं। कुछ दिनों पहले सैमसंग गैलेक्सी एफ05 लॉन्च किया था। अब गैलेक्सी एम55एस 5जी की डिटेल्स सामने आई हैं। कंपनी ने फोन को अमेजन पर टीज किया है।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Thu, 19 Sep 2024 09:27:08 AM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Sep 2024 09:32:43 AM (IST)
HighLights
- सैमसंग का नया फोन 23 सितंबर को लॉन्च होगा।
- इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया है।
- कैमरा सिस्टम ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Samsung Galaxy M55s 5G: सैमसंग गैलेक्सी एम55 एस स्मार्टफोन 23 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने डिवाइस के लॉन्च डेट के साथ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड+डिस्प्ले और ओआईओस सपोर्ट वाले 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है। कंपनी का दावा है कि लेटेस्ट हैंडसेट स्टाइलिश फ्यूजन डिजाइन से लैस होगा।
Samsung Galaxy M55s 5G कैमरा
सैमसंग ने बताया कि Samsung Galaxy M55s 5G भारत में 23 सितंबर को लॉन्च होगा। स्मार्टफोन में हाई-रिजॉल्यूशन फोटो और वीडियो शूट के लिए 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। कैमरा सिस्टम ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन से लैस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसमें डुअल रिकॉर्डिंग फीचर भी है।
Samsung Galaxy M55s 5G डिस्प्ले
कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन फ्यूजन डिजाइन को सपोर्ट करता है और स्लीव व हल्का है। इसकी चौड़ाई 7.8 एमएम है। सैमसंग का अपकमिंग फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 6.7 इंच एफएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा।
Samsung Galaxy M55s 5G कलर
सैमसंग ने बताया कि Galaxy M55s 5G में कोरल ग्रीन और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन होगा। इससे अमेजन, सैमसंग डॉट कॉम और रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। फिलहाल कंपनी की ओर से कीमत, प्रोसेसर, बैटरी और स्टोरेज को लेकर जानकारी बताई नहीं गई है।

