Sukma में नक्‍सलवाद के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक-एक लाख के तीन इनामी समेत 19 नक्‍सली हुए गिरफ्तार

Sukma में नक्‍सलवाद के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक-एक लाख के तीन इनामी समेत 19 नक्‍सली हुए गिरफ्तार

Views: 17


छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की, जिसमें 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। अधिकतर गिरफ्तारियां जगरगुंडा क्षेत्र से की गईं, जहां ये नक्सली विभिन्न नक्सली वारदातों में शामिल थे।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Tue, 29 Oct 2024 01:39:37 PM (IST)

Updated Date: Tue, 29 Oct 2024 01:48:58 PM (IST)

Sukma में नक्‍सलवाद के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक-एक लाख के तीन इनामी समेत 19 नक्‍सली हुए गिरफ्तार
नक्सलवाद के खिलाफ सुकमा में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन। प्रतीकात्‍मक फोटो

HighLights

  1. सुकमा में नक्‍सलियों के खिलाफ पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई।
  2. गिरफ्तार नक्सलियों में तीन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
  3. गिरफ्तार किए गए 19 नक्‍सलियों में से 14 को जगरगुंडा क्षेत्र से पकड़ा गया।

सुकमाl छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने नक्‍सलवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें कुल 19 नक्‍सलियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी जगरगुंडा क्षेत्र में की गई, जो नक्‍सल गतिविधियों के लिए जाना जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 19 नक्‍सलियों में से 14 को जगरगुंडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई नक्‍सलियों के खिलाफ चल रही सर्च ऑपरेशन का हिस्सा है, जिसमें पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर नक्‍सलियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।naidunia_image

तीन नक्‍सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित

इन गिरफ्तार नक्‍सलियों में से तीन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह तीनों नक्‍सली विभिन्न वारदातों में शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्‍सलियों के खिलाफ यह अभियान तब शुरू हुआ जब पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कई नक्‍सली गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की।

गिरफ्तार किए गए नक्‍सलियों से पुलिस को कई अहम जानकारी मिलने की संभावना है। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार किए गए नक्‍सलियों से यह पता चल सकेगा कि वे किन अन्य गतिविधियों में शामिल थे और उनके संपर्क में कौन लोग थे।naidunia_image

सर्चिंग में दो नक्सली गिरफतार, विस्फोटक सामग्री बरामद

बीते रविवार को सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना केरलापाल से जिला बल, डीआरजी, और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई। घेराबंदी कर टीम ने दो संदिग्ध नक्सलियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान कवासी हिड़मा (मिलिशिया सदस्य और रेंज कमेटी अध्यक्ष, उम्र 21 वर्ष) और वंजाम देवा (मिलिशिया सदस्य और रेंज कमेटी उपाध्यक्ष, उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों आरोपी ग्राम बगड़ेगुड़ा, थाना केरलापाल के निवासी हैं और नक्सल संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत थे।

तलाशी के दौरान इनके पास से एक टिफिन बम (वजन 3 किग्रा), तीन बैटरियां, दो डेटोनेटर, और बिजली के तार का एक बंडल बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए मार्ग में विस्फोटक लगाने की योजना बना रहे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 359,315