Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, 5 दिन में ही कमा डाले इतने करोड़
टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बनाए रखी है, क्योंकि फिल्म ने वर्किंग थर्सडे पर भी हॉलिडे की तरह ही कलेक्शन किया है। बहुप्रतीक्षित टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं।
By Ekta Sharma
Edited By: Ekta Sharma
Publish Date: Fri, 17 Nov 2023 05:07:06 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Nov 2023 05:07:06 PM (IST)
HighLights
- फिल्म ने भारत में 188.25 करोड़ की कमाई करके रिकॉर्ड बनाया।
- रविवार को फिल्म ने 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया।
- टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बनाए रखी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Tiger 3 Box Office Collection: दिवाली के दिन सुपरस्टार सलमान खान से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 की रिलीज के साथ ऑडियंस को एक खास तोहफा दिया। ऐसे में जब देश इस शुभ मौके का जश्न मना रहा था, तब इस फिल्म ने भारत में 188.25 करोड़ की कमाई करके रिकॉर्ड बनाया और केवल 5 दिनों में दुनिया भर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। टाइगर 3 के साथ सलमान खान ने अपने करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दी। यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी दिवाली ओपनर के रूप में भी सामने आई।
5 दिन में ही कमाए 300 करोड़
इस फिल्म ने वीकडेज में भी जबरदस्त कमाई की है। सिर्फ 1 हफ्ते के अंदर ही फिल्म भारत में 188.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है और केवल 5 दिनों में दुनिया भर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की इंडिया में हफ्ते भर के कलेक्शन पर नजर डालें, तो रविवार को फिल्म ने 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया, सोमवार को फिल्म ने 59.25 करोड़ कमाए, मंगलवार को फिल्म ने 44.75 करोड़ की कमाई की। बुधवार को फिल्म ने 21.25 करोड़ का बिजनेस किया और गुरुवार को फिल्म की झोली में 18.50 करोड़ आए।
दिवाली की सबसे बड़ी ओपनर
साफ है टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बनाए रखी है, क्योंकि फिल्म ने वर्किंग थर्सडे पर भी हॉलिडे की तरह ही कलेक्शन किया है। बहुप्रतीक्षित टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 नवंबर, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।