Web Series On Zombies: जॉम्बीज फिल्‍मों के दीवाने हैं तो इन्हें मिस मत करना

Web Series On Zombies: जॉम्बीज फिल्‍मों के दीवाने हैं तो इन्हें मिस मत करना

Views: 15


एक्शन, कॉमेडी, हॉरर, रोमांस और सस्पेंस हर तरह का कंटेट आपको ओटीटी पर आसानी से मिल जाएगा।

By Navodit Saktawat

Edited By: Navodit Saktawat

Publish Date: Tue, 20 Jun 2023 04:30:56 PM (IST)

Updated Date: Thu, 22 Jun 2023 04:08:19 PM (IST)

Web Series On Zombies: जॉम्बीज फिल्‍मों के दीवाने हैं तो इन्हें मिस मत करना

अगर कुछ अलग देखना चाहते हैं तो अब हॉरर के साथ ही एक और जॉनर तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। हॉरर कंटेंट पसंद करने वालों के लिए जॉम्बी मूवीस और सीरीज भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। आज कल वीकएंड पर मूवीज के दीवाने ओटीटी पर अपनी वॉच लिस्ट तैयार करने लगते हैं। बहुत से लोग इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि क्या देखें और क्या नहीं। एक्शन, कॉमेडी, हॉरर, रोमांस और सस्पेंस हर तरह का कंटेट आपको ओटीटी पर आसानी से मिल जाएगा। तो आइए जानते हैं ओटीटी पर मौजूद जॉम्बी पर बेस्ड ऐसी ही कुछ फिल्मों और सीरीज के बारे में।

Zombie Detective

जॉम्बी डिटेक्टल साउथ कोरियन सीरीज है। इस सीरीज में एक जॉम्बी और लेखक की कहानी दिखायी को दिखाया गया है, जो एक केस हल करने के लिए टीम बना लेते हैं। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर है।

Army Of The Dead

आर्मी ऑफ द डेड की कहानी में जॉम्बी ने दुनिया पर कब्जा कर लिया है और अपनी अलग आर्मी तक बना ली है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी ने भी एक किरदार निभाया था। यही एक शानदार सीरीज है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

All of Us Are Dead

‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ एक शानदार कोरियन वेब सीरीज है। इस कहानी एक स्कूल से शुरू होती है और इसी के आस-पास घूमती है। सीरीज में एक वायरस स्कूल में फैल जाता है और सभी जॉम्बी बनने लगते हैं। इस सीरीज कहानी बांकी जॉम्बी सीरीज से बिल्कुल अलग है। इस सीरीज में इमोशन्स के साथ एक्शन में है। जो इसको दिलचस्प होने के साथ ही रोमांचित भी बनाता है। कुछ सीन्स बेहद डरावने भी हैं, जो आपको डरा सकते हैं।

कहां देखें – नेटफ्लिक्स

IMDb रेटिंग – 7.5

The Walking Dead

The Walking Dead एक जॉम्बीज बेस्ड हॉरर ड्रामा सीरीज है। इसकी कहानी एक ऐसे शख्स के आस-पास घूमती है, जो सुबह उठते हुए खुद को एक ऐसी दुनिया में पाता है, जो जॉम्बी से भरी हुई है। यहां जिंदा लाशों की भीड़ में अपने परिवार को तलाश करता नजर आता है। परिवार को खोजने का सफर बहुत दिलचस्प है।

कहां देखें – नेटफ्लिक्स

IMDb रेटिंग – 8.1

Train to Busan

ट्रेन टू बुसान शानदार कोरियाई फिल्म है। इस फिल्म की कहानी सोक-वू (गोंग यू) के आसपास बुनी गई है, जो एक पिता है और अपनी बेटी को बुसान में उसकी मां से मिलने के लिए ले जा रहा है। इस सफर के दौरान शहर में सभी लोग जॉम्बी बनने लगते हैं। जिस ट्रेन में सोक-वू सफर करता है वहां सभी जॉम्बी बन जाते हैं। एक हाई स्पीड ट्रेन में वे कैसे जिंदा रहते हैं, यह देखना एक रोमांचकारी अनुभव है।

कहां देखें – अमेजन प्राइम

IMDb रेटिंग -7.1

kingdom

कोरियन वेब सीरीज किंगडम अब तक की बेहतरीन जॉम्बी वेब सीरीज में से है। सीरीज की कहानी आपको सोलहवीं सदी में ले जाएगी। सीरीज में दिखाया गया है कि उस दौर में एक क्राउन प्रिंस कैसे जॉम्बी से अपने देश और लोगों को बचाता है। यह कहानी भी बेहद दिलचस्प है।

कहां देखें – नेटफ्लिक्स

IMDb रेटिंग -8.3

Zombie Detective

अगर आप जॉम्बी की मूवी या वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपको एक बार साउथ कोरियन वेबसीरीज जॉम्बी डिटेक्टल जरूर देखना चाहिए। इस सीरीज में एक राइटर की कहानी तो बताया गया है, जो एक केस को हल करने के लिए टीम बनाता है। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 318,061