कांकेर में बाइक सवार के ऊपर से गुजर गया सीमेंट मिक्सर ट्रक, फिर भी बच गई जान, देखिए हैरान कर देने वाला ये Video
कांकेर (Kanker) जिला के भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक पर उस वक्त लोगों की सांसें रुक गई जब वहां एक बाइक सवार सीमेंट मिक्सर ट्रक की चपेट में आ गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में बाइक सवार को कुछ नहीं हुआ था। बाइक सवार पूरी तरह सुरक्षित था।
By Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Fri, 28 Jun 2024 04:26:45 PM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Jun 2024 04:49:35 PM (IST)
HighLights
- भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक की है यह हैरान कर देने वाली घटना
- इस घटना में बाइक सवार पूरी तरह सुरक्षित, खरोंच तक नहीं आई
- कांकेर हादसे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
कांकेर। एक प्राचीन कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई दोहा। इसका मतलब है कि जिसके साथ भगवान होता है, उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिला में सामने आया है, जहां एक शख्स के ऊपर से पूरी गाड़ी गुजर गई, लेकिन उस शख्स को खरोंच तक नहीं आई। गाड़ी के आगे बढ़ने के बाद वह शख्स आराम से खड़ा हो गया। यह घटना देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह मामला 27 जून गुरुवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक की है। इस चौक पर ग्रीन सिग्नल के इंतजार में कई गाड़ियां खड़ी थी। वहां सीमेंट मिक्सर ट्रक भी ग्रीन सिग्नल के इंतजार में चौक पर खड़ा था। इसी बीच सिग्नल के ग्रीन होते ही गाड़ियां आगे की ओर बढ़ी। वहां सीमेंट मिक्सर ट्रक भी जैसे ही आगे की ओर बढ़ने लगा। इसी दौरान एक बाइक सवार भी मिक्सर ट्रक के आगे की ओर बढ़ने लगा।
मिक्सर ट्रक का चालक बाइक सवार को देख नहीं पाया और गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। इस वजह से बाइक सवार मिक्सर ट्रक की चपेट में आ गया। और देखते ही देखते ही बाइक सवार के ऊपर से सीमेंट मिक्सर ट्रक गुजर गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में बाइक सवार की जान बच गई। उसे जरा सी खरोंच तक नहीं आई।
हालांकि इस घटना को देखने के बाद वहां मौजूद लोगों की मानो उनकी सांसें रुक गई। लोगों ने सोचा कि उसकी जान चली गई होगी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था। बाइक सवार पूरी तरह सुरक्षित था। बाइक सवार को पूरी तरह सुरक्षित देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए। घटना की पूरी वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।