गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग नजर आए आमिर खान- aamir khan and her girlfriend gauri spratt attend macau comedy festival in china see photos
Aamir Khan Gauri Spratt: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस साल अपने 60वें जन्मदिन पर एक्टर ने पैपराजी को अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया था, लेकिन उन्होंने पैप्स को गौरी की तस्वीरें लेने से मना कर दिया था। हालांकि, इसके बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर जाकर गौरी को ढूंढा और उनकी तस्वीरें शेयर की, लेकिन अब पहली बार आमिर खान और गौरी एक साथ नजर आए हैं।
दरअसल, आमिर खान की कई फिल्में भारत से ज्यादा चीन में सफल रही हैं और यही वजह है कि अभिनेता को मकाऊ कॉमेडी फेस्टिवल में सम्मानित किया गया, जिसमें वे अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ शामिल हुए थे। इस दौरान इस इवेंट से उनकी और उनकी गर्लफ्रेंड की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें वह हाथ में हाथ डाले नजर आ रहे हैं।
कौन हैं अनन्या बिड़ला? जिसने जाह्नवी कपूर को गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कार, इतनी है नेटवर्थ
गौरी संग पहुंचे आमिर खान
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर आमिर खान की कई फोटोज और वीडियो सामने आई हैं, जिसमें आमिर और गौरी चीन में आयोजित इस फेस्टिवल में मंच पर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ चीनी अभिनेता शेन टेंग और मा ली भी हैं, जिन्हें इस फेस्टिवल में सम्मानित किया गया। एक तस्वीर में चारों ने दर्शकों का अभिवादन करते हुए अपने हाथों से दिल बनाए।
इस खास इवेंट में आमिर ने ब्लैक रंग का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था और अपने शरीर पर ब्लैक-गोल्ड रंग की शॉल लपेटी हुई थी, जबकि गौरी ने इस इवेंट के लिए फ्लोरल वाली साड़ी चुनी थी। बता दें कि मकाऊ कॉमेडी फेस्टिवल 9 अप्रैल को शुरू हुआ। बता दें कि आमिर खान स्टारर फिल्म पीके चीनी बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर हुई थी। इसके बाद ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने भी अच्छा खासा बिजनेस किया।
25 साल से गौरी को जानते हैं आमिर
आमिर ने पैप्स को बताया था कि उनके गौरी के साथ रिलेशनशिप में आए हुए 18 महीने हो गए हैं और वह उन्हें 25 साल से जानते हैं, गौरी बेंगलुरु से हैं। जब वह मुंबई में थीं और तब हम संयोग से मिले, फिर हम कॉन्टैक्ट में रहे और यह सब अपने आप हो गया। वहीं, गौरी ने भी एक बार आमिर को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वह अपने जीवनसाथी में क्या चाहती हैं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।