झाबुआ में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, 8 पुलिसकर्मी घायल

Views: 68


थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम मदालदा में मंगलवार को विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस पथराव में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एफआइआर दर्ज की और अन्य थानों से पुलिस बल भेजा।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 17 Sep 2024 08:06:48 PM (IST)

Updated Date: Tue, 17 Sep 2024 08:06:48 PM (IST)

पुलिस पर हमला करने वाले ग्रामीणों पर कार्रवाई।

HighLights

  1. थांदला थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों का हमला
  2. पथराव में आठ पुलिसकर्मी घायल, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त
  3. घटना के बाद उच्च अधिकारी पहुंचे, मामले की जांच शुरू

नईदुनिया प्रतिनिधि, झाबुआ : जिले के थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम मदालदा में मंगलवार दोपहर खवासा चौकी के पुलिसकर्मी दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उनपर ही हमला कर दिया। घटना में आठ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हमले में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घायल पुलिसकर्मियों का थांदला स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार किया गया। सूचना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में ग्रामीणों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

खवासा पुलिस को मंगलवार दोपहर सूचना मिली थी कि ग्राम मदालदा में दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर विवाद कर रहे हैं। सूचना के बाद चौकी में पदस्थ करीब आठ पुलिसकर्मी सरकारी वाहन से ग्राम मदालदा पहुंचे।इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों ही पक्षों ने पुलिस पथराव कर दिया।

अन्य थानों से भेजा गया पुलिस बल

पथराव में चौकी प्रभारी हीरालाल मालीवाल, आरक्षक राजू रावत, अमरसिंह मालीवाल, सूरसिंह, राकेश सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हुए है। ग्रामीणों के पथराव से पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही अन्य थानों से पुलिस बल मौके पर भेजा गया। तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हुई।

पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल का कहना है कि अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। हमला करने वाले ग्रामीणों पर एफआइआर की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 1,745,352