बाल क्यों झड़ते है? – Why Does Hair Fall Occur In Hindi

Views: 35



बालों के झड़ने से हम सब लाइफ में कभी न कभी परेशान होते ही हैं । आज कल तो हमारी लाइफ स्टाइल भी ऐसी हो गई है कि अपने बालों का ठीक से खयाल रखने के लिए भी बहुत कम लोगों को समय मिल पाता है , उसके ऊपर से बहुत सारी टेंशन , तला भुना मिर्च मसाले का खाना,  जरूरत से ज्यादा दवाइयों का सेवन , और ऐसे भी बहुत से कारण है जिस कारण बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। बालों के झड़ने का इलाज कैसे करें ये इस बात पर निर्भर करता है कि बालों के झड़ने का कारण क्या है? हर दिन एक निश्चित मात्रा में बाल झड़ना नॉर्मल है। आमतौर पर प्रतिदिन 100 बाल तक झड़ना नॉर्मल है , ये भी हर व्यक्ति में अलग अलग हो सकता है । 

पुरुष और महिला पैटर्न baldness बालों के झड़ने का सबसे बड़ा और पहला कारण है, लेकिन इसके अलावा और भी बहुत सी स्थितियाँ या जीवनशैली भी बालों के झड़ने का कारण हो सकती है। एक डॉक्टर सही ट्रीटमेंट को जानने के लिए सबसे पहले सही कारण का ही पता लगाएंगे। आज इस लेख में हम बाल झड़ने के कुछ कारणों के बारे में जानेंगे 

और पढ़ें – (बालों के विकास के 4 चरण)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total Views: 1,433,304